मधुमेह मरीजों के लिये संयम व सतर्कता जरूरीः लायन्स क्लब क्षितिज


जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज द्वारा विश्व डायबिटीज दिवस पर शाही किला पर डायबिटीज जांच शिविर लगा जहां 216 लोगों की डायबिटीज जांच की गयी। लगभग 108 लोग डायबिटीज के रोगी निकले जिन्हें उचित सलाह देते हुए डायबिटीज नियंत्रण के तरीके बताये गये। मरीजों की जांच डा. प्रशान्त द्विवेदी ने किया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत संस्थाध्यक्ष जयकिशन साहू जैकी ने किया। शिविर का उद्घाटन मण्डल डायबिटीज चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवनशैली और तनाव से होने वाली खतरनाक बीमारी मधुमेह यानी डायबिटीज सभी उम्र के लोगों को अपना शिकार बना रही है। जोन चेयरमैन दिलीप सिंह ने कहा कि डायबिटीज तेजी से पांव पसारता जा रहा है। डा. प्रशान्त द्विवेदी ने डायबिटीज से बचाव के लिए विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मधुमेह कई बीमारियों की जड़ है। शिविर का संचालन सचिव प्रदीप सिंह ने किया। अन्त में चार्टर अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अजीत सोनकर, विष्णु सहाय, अतुल सिंह, संजय बैंकर, दिलीप जायसवाल, शम्मी गुप्ता, कौशल त्रिपाठी, नीतीश सिंह, सुनील जायसवाल, विशाल बरनवाल, डा. सतीश चंद्र मौर्य, राकेश जायसवाल, दीपू अग्रवाल, रूसी सोनकर, अवनींद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments