भगवान श्रीराम हर युग में रहेंगे प्रासंगिकः राज्यमंत्री


सरपतहां, जौनपुर। भगवान श्री राम का चरित्र सर्व समाज के लिए अनुकरणीय है। उनके आदर्शों पर चलकर सभी प्रकार के कष्टों से छुटकारा मिल सकता है। उक्त बातें राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने क्षेत्र के लौंदा गांव में रामलीला मंचन कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर कही। प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें यूं ही मर्यादा पुरुषोत्तम नहीं कहा जाता है। उनका पूरा जीवन ही समाज को समर्पित था। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् रामलीला संयोजक शनि सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि रामलीला हमारी प्राचीन परम्परा है। इसे बचाए रखना नवयुवकों की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर भाजपा नेता बेचन सिंह, राहुल सिंह, रोहित, धीरज, भूपेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments