किसान बिल वापसी किसानों की जीत व मोदी की हार हैः तूफानी सरोज

जौनपुर। केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा कृषि विधेयक कानून को वापस लेने से जहां संघर्षरत किसानों की जीत हुई है, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित केन्द्र सरकार की हार हुई है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने सोमवार को पत्र-प्रतिनिधि से हुई एक भेंट के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि लगभग एक साल पहले से उक्त कानून के खिलाफ किसान सड़क पर उतर आये हैं। इस दौरान जहां शीत, ग्रीष्म, ऋतु मौसम से किसानों को जूझना पड़ा, वहीं संघर्ष के दौरान कई किसान तो शहीद भी हो गये। श्री सरोज ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा एवं केन्द्र सरकार को तनिक भी लज्जा नहीं आयी कि आज उनके गलत निर्णय से देश का पेट भरने वाला अन्नदाता सड़कों पर भूखा बैठा है। आगामी दिनों में देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है जिसमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विजय रथयात्रा लेकर निकल पड़े हैं जिसके माध्यम अपने नेता की दीदार एवं उनकी आगवानी करने के लिये लोगों की भीड़ सड़क पर उतर जा रही है। इसी को देखते हुये भाजपा सरकार घबड़ा गयी है, क्योंकि उसको पता चल गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है। इसी को लेकर भाजपा सरकार किसान बिल वापस ले ली है लेकिन मैं जनता से कहना चाहूंगा कि प्रदेश के सभी बूथों पर भाजपा की जमानत जब्त कर दी जाय, अन्यथा किसान बिल को लेकर भाजपा फिर आगे आ जायेगी, क्योंकि यह झूठा के साथ बहरूपिया भी है। इसके कहने व करने में अन्तर हता है, इसलिये इसको दूर भगाने एवं अपने को शोषित होने से बचाने के लिये जनता मन बना चुकी है कि इस बार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है।

Post a Comment

0 Comments