जौनपुर के शाहगंज के बौलिया घाट पर छठ पर्व की दिखी छठा


रिशु अग्रहरी

शाहगंज जौनपुर : शाहगंज में आस्था का महापर्व डाला छठ के पावन पर्व पर तीसरे दिन महिलाओं ने शाहगंज के पावन बौलिया घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पति के लम्बे आयु की कामना किया। इस मौके पर पूरा तट का किनारा भक्ति भावना में लिन दिखा। महिलाएं सोलहो सिगांर करके पूजन अर्चन किया। किसी ने मन ही मन भगवान भाष्कर की अराधना किया तो किसी ने अपने  देवताओ के देव सूर्य देव की पूंजा की। इस पूंजन की तैयारी में महिलाएं तीन दिनों से दिन रात तैयारी कर रही थी। कोई बैड बाजे के साथ बौलिया घाट पर पहुंचकर छठी मैइया की पूजा की। छठ के पावन पर्व पर गंगा आरती किया गया ।पूरा घाट पर छठ की छठा देखने को मिली ।

इस महापर्व में भजन गायक विनोद गौरव ने "बड़ा निक लगे छटी के बरतिया", "गंगा जी के निर्मल सरनिया", "करब छठ के बरत" आदि गीतों से श्रद्धालुओ का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश गाँधी ने किया एवं कार्यक्रम के सुचारू व्यवस्था में धीरज दास, बब्लू मोदनवाल, पिंटू अग्रहरि, विक्की अग्रहरि, अभिनव जायसवाल, सतेंद्र चौरसिया, सतेंद्र अग्रहरि आदि मुख्य रूप से लगे रहे।

Post a Comment

0 Comments