यूपी टीईटी पेपर लीक प्रकरण को लेकर सपा के सभी फ्रंटलों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन


जौनपुर। समाजवादी पार्टी के चारों फ्रंटल अध्यक्षों ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आह्वान पर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्र परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर सोमवार को जिला प्रशासन को 3 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रशासन को ज्ञापन देते हुये युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शिवजीत समाजवादी ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है जो नौकरी देने के खिलाफ है। इसी क्रम में समाजवादी छात्रसभा रजनीश मिश्र ने चेतावनी दिया कि सरकार का यह गोरखधंधा नहीं चलेगा, अन्यथा हम युवा सड़कों को जाम कर देंगे। लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप मौर्य ने योगी सरकार को हर मामले में नाकाम बताया। यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष गुड्डू सोनकर ने सरकार को छात्र-बेरोजगार विरोधी बताया। इस अवसर पर अनिल यादव, कुलदीप यादव, मनोज मौर्य प्रदेश सचिव युवजन सभा, शैलेश, संजय, आशीष, अवनीश यादव, धर्मेन्द्र सोनकर, अभिषेक पार्थ, विकास यादव, विवेक यादव, सोनू मौर्य, राधेश्याम यादव, सूरज यादव, आसिफ खां, अमन साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments