मण्डी समिति में किसानों के शेड नम्बर एक पर व्यापारियों का अवैध कब्जा


मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में करणी सेना भारत के पूर्वांचल महासचिव गुलाब सिंह के नेतृत्व में अवैध रूप से कब्जा किये व्यापारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। गुलाब सिंह ने कहा कि शासन प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी मंडी समिति में किसानों की दिक्कतें दूर नहीं हो रही। किसानों की जगहों पर व्यापारियों का अवैध कब्जा है। उसका किराया मंडी समिति कर्मचारी वसूल रहे हैं। कई व्यापारी आवंटित दुकानों को बैठक व शेड नंबर 1 को गोदाम बना दिया है। मदन लाल मौर्या, राजकुमार मौर्य, मक्खन लाल पटेल, राजू मौर्या, रमेश मौर्या, बबलू गुप्ता, सुभाष चंद, राजेश यादव, राजू माली सहित सैकड़ों किसानों का आरोप है कि मण्डी समिति परिसर स्थित शेड नंबर एक पर कई व्यापारियों का कई वर्षों से कब्जा है। जिसको हटाने के लिये तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने भी मंडी सचिव जगदंबा सिंह को पत्र लिखा। उसके बाद मंडी सचिव जगदंबा सिंह ने 1 नवम्बर को उक्त शेड को खाली कराने के लिये नोटिस चस्पा किया और 1 सप्ताह के भीतर कब्जेदारों को खाली करने की नोटिस भी दी लेकिन 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी मंडी सचिव के कानों तक जूं तक नहीं रेंगी। जिसको लेकर किसान आक्रोशित होकर धरना प्रदर्शन किये। किसानों ने मंडी सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों को बेचने के लिये कोई शुल्क निर्धारित नहीं है लेकिन मंडी सचिव को 5-6 प्रतिशत शुल्क देना पड़ता है। यदि हम किसान भाई बेचने जाते हैं तो कब्जादारों  व्यापारियों द्वारा मारते पीटते और गाली-गलौज किया जाता है। जिसकी वजह से हम लोगों को अपने सब्जियों को कम दामों में बेचना पड़ता है। इस दौरान करणी सेना भारत के पूर्वांचल महासचिव गुलाब सिंह ने मंडी सचिव को सम्बोधित पत्र बड़े बाबू पंचम लाल को सौंपा और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 5 दिन के भीतर व्यापारियों द्वारा शेड नं. एक खाली नहीं कराया गया तो मंडी प्रशासन एक जन आंदोलन के लिए तैयार हो जाए। करणी सेना भारत किसानों के हित के लिये आर-पार की लड़ाई भी लड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments