सरकारी धान की कुटाई नही करेगे राइस मिलर्स , दिया ज्ञापन

सरकारी धान की कुटाई नही करेगे राइस मिलर्स , दिया ज्ञापन
जौनपुर । यूपी राइस मिलर वेल्फ़ेयेर एसोसिएशन ने तनवीर हसन के नेतृत्व में जनपद के राइस मिलर ने डिप्टी आरएमओ जौनपुर को अपनी-अपनी मिल की चाभी सौंपा और एक ज्ञापन भी दिया कि जब तक उनकी उचित माँग मानी नही जाएगी तबतक हमलोग सरकारी धान कुटाई का कार्य नहीं करेंगे । यही प्रक्रिया लगभग यूपी के सभी ज़िलों में में संगठन की तरफ से प्रभावी रहेगी ।

Post a Comment

0 Comments