देश के 27 हजार शिवालयों में होगी पूजा-अर्चनः मनीष शुक्ला

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण से पहले ही काशी सहित प्रदेश व देश में भक्ति की बयार बह चली है। इस भव्यता व दिव्यता का साक्षी पूरा विश्व बनेगा। इतना ही नहीं, उत्सव में देश भर के 27 हजार शिवालय भी शामिल होंगे जहां धाम लोकार्पण के दौरान ही पूजा अर्चना की जाएगी। इसमें सभी ज्योतिर्लिंग मंदिर भी शामिल किए गए हैं जहां विशेष पूजा अनुष्ठान आयोजित किया गया है। श्री शुक्ला ने उक्त बातें शनिवार को ‘दिव्य काशी भव्य काशी’ अभियान के प्रदेशव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत जौनपुर नगर दक्षिणी के चौरा माता मंदिर बलुआ घाट पर आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से काशी के पुराने गौरव की पुनर्स्थापना हो रही है। 13 दिसंबर को उनके द्वारा काशी विश्वनाथ धाम में बने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया जा रहा है जिसके तहत 12 दिसंबर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने बताया कि 8 से 12 दिसंबर तक चलने वाले अभियान में जौनपुर दक्षिणी के सभी शक्ति केंद्र के मठ, मंदिरों, आश्रमों व धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। गांवों व शहर में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा और 13 दिसंबर को 135 करोड़ लोगों का मन-मस्तिष्क एक साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम से जुड़ जाएगा। इस अवसर पर जौनपुर नगर दक्षिणी अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, श्याम मोहन अग्रवाल, जिला महामंत्री इं. अमित श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, डा. कमलेश निषाद, विमला श्रीवास्तव, सीमा तिवारी, गीता बिन्द, जय विजय सोनकर, मनोज तिवारी, बसंत प्रजापति, प्रदीप तिवारी, शिवकमल मौर्य, अरविंद गुप्ता, अजय सेठ, दीपक मिश्र, निशाकांत द्विवेदी, संदीप जायसवाल, श्रीकांत श्रीवास्तव, राहुल निषाद, आलोक वैश्य, जगमेंद्र निषाद, ब्रह्मेश शुक्ल, जटाशंकर त्रिपाठी, रोहित मौर्य, पवन निषाद, जोगेंद्र निषाद, मुकेश योगी, सुधांशु विश्वकर्मा, अंकित गुप्ता, रोहित प्रजापति आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments