385 लाभार्थियों को वितरित किया गया निःशुल्क गैस कनेक्शन


मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रामलीला मैदान कुरनी समाधगंज बाजार में कैम्प लगाकर उज्ज्वला योजना अंतर्गत पात्र महिलाओं को मण्डल मछलीशहर के मण्डल महामंत्री राजन सिंह के नेतृत्व में निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किया गया। इस दौरान 385 महिलाओं को गैस सिलेण्डर, चूल्हा, पासबुक, रेगुलेटर वितरित किया गया। साथ ही कैम्प में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 176 लोगों को कोविड का टीकाकरण किया गया। उपस्थित लोगों को मास्क का वितरण किया गया। वहीं विधानसभा संयोजक सोशल मीडिया राहुल अग्रहरि के साथ सेक्टर संयोजक बिपिन सिंह, अवनेंद्र सिंह ने 185 लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलायी। इस अवसर पर महामंत्री राजन सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत कुरनी, पुरवा, हरदुवा, मनिकापुर, भरसावा, कसनही, डागरियाव, तोफापुर, बीबीपुर आदि गांव की महिलाओं को गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। पूर्व मण्डल अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने उपस्थित लोगों को भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे बताया। गैस एजेंसी के मालिक प्रमोद कुमार मिश्रा ने लाभार्थियों को गैस सिलेण्डर के उपयोग की विधि एवं उसके फायदे बताये। इस अवसर पर विशाल सिंह, कलूट सिंह, गुलाब यादव, गुड्डू सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments