धान क्रय केंद्र पर किसान से बदसलूकी , प्रभारी ने थप्पड़ मारने की दिया धमकी,वीडियो वायरल

धान क्रय केंद्र पर किसान से बदसलूकी , प्रभारी ने थप्पड़ मारने की दिया धमकी,वीडियो वायरल
जौनपुर में धान बेचने गए किसान को धान क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा थप्पड़ मार कर भगाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। किसान के साथ हुई बदसलूकी के मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम ने मामले की जांच कराके कार्रवाई करने की बात कही है। 
धान क्रय केंद्र बरसठी प्रभारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, धान क्रय केंद्र पर धान केंद्र प्रभारी द्वारा वापस किये जाने पर विवाद हो गया। केंद्र प्रभारी और किसान बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी। धान क्रय बरसठी की केंद्र प्रभारी रश्मि श्रीवास्तव ने एक किसान को थप्‍पड़ जड़ने के लिए बोल दिया।  इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। किसान रमा शंकर दुबे के भतीजे ने बताया कि धान बेचने के लिए क्रय केंद्र पर नवंबर महीने में दो बार मिला। पहले 24 नवंबर व 1 दिसबंर डेट दिया गया था जब बुधवार को ट्रैक्टर पर लाद कर केंद्र पर लाया तो केंद्र प्रभारी ने धान लेने से मना कर दिया। कहा चले जाओ ने नही तो थप्पड़ से मारूंगी। इस मामले पर जब एडीएम राम प्रकाश से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मीडिया के जरिये इस बात की जानकारी हुई है और किसान के साथ बदसलूकी की घटना निंदनीय है इसकी जांच कराके कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments