भाजपा में शामिल हुये समाजसेवी दिलीप राय बलवानी


सिकरारा, जौनपुर। समाजसेवी दिलीप राय बलवानी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। नई दिल्ली स्थित भाजपा केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय पार्टी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इस दौरान भाजपा के बरिष्ठ केंद्रीय नेता एवं पूर्व सांसद डा. विजय सोनकर शास्त्री भी मौजूद थे। मालूम हो कि मूल रूप से डमरुआ गांव निवासी श्री बलवानी बसपा में महासचिव पद पर रह चुके हैं। श्री बलवानी की पहचान कोरोना काल मे की गई समाजसेवा से जिले में उभरकर आयी। साथ ही वे कानूनी एक्टिविस्ट के रूप में सक्रिय रहते हैं। इसके साथ ही दलित वर्ग के मध्य उनकी एक सशक्त पहचान बनी हुई है। भाजपा की सदस्यता दिलाने के बाद पार्टी नेता प्रेम शुक्ला ने कहा कि दिलीप राय बलवानी के आने से पार्टी में दलित वर्ग के मतों में मजबूती बढ़ेगी। वहीं पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद दलित नेता श्री बलवानी ने कहा कि बसपा को लेकर दलित वर्ग की जो उम्मीदें थीं, वह पूरी नहीं हुई। इसके विपरीत भाजपा शासन में दलित वर्ग के लिए जो कार्य हुए और जो कार्य हो रहे हैं, उससे दलितों के मध्य नई चेतना एवं ऊर्जा का संचार हुआ है। यही कारण है कि वह अब बसपा को छोड़कर भाजपा में आये हूं। साथ ही श्री बलवानी ने कहा कि अब वह पार्टी के साथ जुड़कर दलित वर्ग की उन्नति के लिये सक्रिय होंगे। विश्वास व्यक्त करते हुये कहा कि प्रदेश के आगामी चुनाव में भाजपा सरकार पुनः पूर्ण बहुमत से नई सरकार का गठन करेगी।

Post a Comment

0 Comments