संजय फाउण्डेशन के सहयोग से शहीद स्तम्भ पर फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज


चन्दवक, जौनपुर। चाहे राष्ट्रीय कार्यक्रम हो या सार्वजनिक कार्यक्रम हो या फिर सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार-प्रसार व गरीब एवं असहाय परिवार की हर सम्भव मदद करना हो शहीद संजय फाउंडेशन द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता है। गत दिवस समाचार पत्रों में शहीद स्तम्भ सेनापुर में फटा राष्ट्रीय ध्वज फहरने की खबर को प्रकाशित हुआ जिसे पढ़कर हर किसी के मन में एक ही सवाल आ रहा था कि आखिर आजाद भारत मे शहीद स्तम्भों व राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कब तक होता रहेगा? खबर का असर भी हुआ शाम होते-होते फटा ध्वज को शहीद स्तम्भ से उतार दिया गया। पहले से रखा हुआ पुराना ध्वज अगली सुबह फहरा दिया गया। फटे ध्वज की खबर समाचार पत्रों के माध्यम से जब शहीद संजय फाउंडेशन के संस्थापक सुधीर सिंह (जो इस समय लद्दाख में देश के सेवा कर रहे) को हुई तो तत्काल दिल्ली पहुँचकर 10 फुट चौड़ा व 15 फुट लम्बा राष्ट्रीय ध्वज हवाई जहाज से अपने पैतृक आवास भौरा भेजवाकर सरकी चौकी प्रभारी व ग्राम प्रधान अरविंद चौहान को नए ध्वज को शहीद स्तम्भ पर लगाने की बात को बताई। बुधवार की सुबह करीब 11 बजे शहीद के पिता श्याम नारायन सिंह द्वारा शहीद स्तम्भ पर ध्वजारोहण किया गया। चौकी प्रभारी विवेकानंद सिंह यादव, विजय प्रताप सिंह व तेज बहादुर सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। साथ ही राष्ट्रीय गान के बाद वंदेमातरम से गूंज उठा सेनापुर गांव। फाउंडेशन की इस नेक पहल की क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मौके पर उपस्थित पूर्व प्रधान रमेश कुमार ने अपने हाथों से शहीद के पिता श्याम नारायन का मुंह मीठा कराते हुए शहीद संजय फाउंडेशन का दिल से आभार प्रकट करते हुए बताया कि आज हमारे गांव को जो गौरवान्वित करने का अवसर मिला है, उसे ग्रामवासियों सहित क्षेत्रवासियों को गर्व है। बता दें कि सेनापुर शहीद स्मारक 1857 में शहीद हुए क्रांतिकारियों की याद में बनाया गया है। इस अवसर पर बासु सिंह, जय प्रकाश सिंह, सुरेंद्र कुमार, शिव कुमार, जूनियर शिवांश सिंह के साथ अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments