राजेश यादव ने राष्ट्रीय पैरा बैडमिण्टनशिप में की भागीदारी


जौनपुर। अपने सरकारी नौकरी की जिम्मेदारी निभाते हुए कलेक्ट्रेट के आयुध विभाग में लिपिक पद पर तैनात राजेश यादव ने ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित चौथी राष्ट्रीय बैडमिण्टनशिप 2021 भाग लिया। यह प्रतियोगिता 24 से 26 दिसम्बर तक भुवनेश्वर के ओडिशा के ईस्ट कोस्ट रेलवे इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई थी। सरकारी कर्मचारी होने के बाद राजेश नियमित अपनी प्रैक्ट्रिस जारी रखे हुये हैं। मालूम हो कि गाजियाबाद में स्टटे लेवल के सेमीफाइनल में अपना प्रदर्शन करने से उनको राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चुना गया था। प्रतियोगिता के दौरान पैरा ओलम्पिक 2020 में गोल्ड मेडल लाने वाले वर्ल्ड के नम्बर एक रैंक वाले प्रमोद भगत ने भी राजेश के प्रदर्शन को उत्कृष्ट बताया। साथ ही सराहना भी किया। हालांकि जौनपुर में राजेश के लिये कोई कोच आदि की व्यवस्था नहीं है। फिर भी वे खेल के प्रति अपनी लगन से लगातार कठिन परिश्रम पर प्रतियोगिताओं में दबदबा बनाए रखे हुए हैं। अपनी शारीरिक फिटनेश को बनाये रखने के लिये बैडमिण्टन खेलने वाले राजेश यादव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल गई। कुछ माह पहले प्रदेश भर पैरा खिलाड़ियों को मेरठ में बुलाकर मुख्यमंत्री से हौंसला आफजाई की थी।

Post a Comment

0 Comments