पीयूष जैन को साथ ले गई सीबीआइसी की टीम,दूसरे इत्र कारोबारी रानू मिश्रा के घर व आफिस में छापा

पीयूष जैन को साथ ले गई सीबीआइसी की टीम,दूसरे इत्र कारोबारी रानू मिश्रा के घर व आफिस में छापा

कानपुर। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआइसी) की टीम कानपुर से अबतक की सबसे बड़ी 150 करोड़ की बरामदगी करके इत्र कारोबारी पीयूष जैन को शुक्रवार देर रात अपने साथ लेकर चली गई। बुधवार की शाम तीन बजे से इत्र कारोबारी के कन्नौज स्थित ऑफिस और कानपुर के घर में सीबीआइसी की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू की थी, करीब तीन दिन तक की कार्रवाई के बाद शुक्रवार रात करीब ग्यारह बजे 42 बक्सों में नकदी रिजर्व बैंक भेज दी गई है। इससे पहले सीबीआइसी की टीम इत्र कारोबारी के दो बेटों को कन्नोज लेकर गई थी। माना जा रहा है कि इतनी बड़ी रकम अकेले इत्र कारोबारी की नहीं है बल्कि कई लोगों का रुपया है। इतनी बड़ी रकम रखने के लिए इत्र कारोबारी के घर का इस्तेमाल किया जा रहा था। एक अधिकारी ने बताया कि यह रकम 160 करोड़ के करीब है। इससे पहले कभी इतनी नकदी किसी छापे में नहीं मिली।

सीबीआइसी की छापेमारी की कार्रवाई इत्र कारोबारी के घर व ऑफिस में बुधवार शाम तीन बजे से शुरू हुई, जो शुक्रवार देर रात तक जारी थी। रात 11 बजे तक कुल 42 बक्सों में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम भरकर रिजर्व बैंक भेजी गई है। पीयूष जैन के दो बेटों को हिरासत में लेकर कन्नौज ले जाया गया। यहां भी लगभग चार करोड़ रुपये नकद और एक करोड़ कीमत के जेवर मिलने की सूचना है, कुछ लाकर भी मिले हैं। शनिवार को लाकर खोले जा सकते हैं। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार अभी सिर्फ दो कमरे खोले गए हैं। कई कमरे खोले जाने बाकी हैं। कार्रवाई की कड़ी में शुक्रवार को कन्नौज में इत्र कारोबारी संदीप उर्फ रानू मिश्रा के यहां भी छापेमारी की गई। टीम यहां देर रात तक मौजूद थी।

Post a Comment

0 Comments