टीईटी पेपर लीक मामले में वांछित राहुल और अनुराग की तलाश में भटक रही एसटीएफ

टीईटी पेपर लीक मामले में वांछित राहुल और अनुराग की तलाश में भटक रही एसटीएफ

प्रयागराज। उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) पेपर लीक मामले में वांछित चल रहे राजीव नयन उर्फ राहुल मिश्रा और उसके साथी अनुराग पांडेय के घर पर बुधवार दोपहर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने छापेमारी की। दबिश के दौरान दोनों के घरों में केवल महिलाएं मिलीं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि 28 नवंबर के बाद से घर नहीं आए, लेकिन एसटीएफ को ग्रामीणों से कुछ जानकारी मिली है, जिसके आधार पर सुरागरसी की जा रही है। राहुल के मकान के बाहर एक कार भी खड़ी देखी गई है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि काली कमाई से ही इसे खरीदा गया होगा।

कौशांबी के कोखराज में किया था साल्वर गैंग का भंडाफोड़

एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ के सीओ लाल प्रताप सिंह की टीम कौशांबी के कोखराज में साल्वर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए साल्वर, सहायक लेखाधिकारी और डाक्टर संतोष कुमार चौरसिया को गिरफ्तार कर चुकी है। संतोष के पकड़े जाने पर ही मेजा के उरुवा निवासी राहुल व अनुराग का नाम प्रकाश में आया। पता चला कि राहुल ने ही जौनपुर के एक शख्स से पेपर लेकर संतोष व अन्य को बेचा था। इस आधार पर दोनों को उस मुकदमे में वांछित किया गया है, लेकिन गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है।

पुलिस देख मची अफरातफरी लेकिन आऱोपित नहीं मिले

बुधवार दोपहर एसटीएफ लखनऊ के दारोगा आदित्य सिंह अपनी टीम के साथ पहले मेजा थाने पहुंचे। फिर वहां से पुलिस बल लेकर आरोपितों को घर पर छापेमारी की। इससे परिवार के लोगों और ग्रामीणों में खलबली मच गई। हालांकि दोनों अभियुक्त अपने-अपने घर पर नहीं मिले। फिलहाल सीओ ने बताया कि गांव में दबिश के दौरान अभियुक्तों के बारे में कुछ जानकारी मिली है, जिसे और पुख्ता किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें दबोच लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments