राज्यस्तरीय मिशन शिक्षण संवाद दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

जौनपुर। राज्यस्तरीय मिशन शिक्षण संवाद दो दिवसीय कार्यशाला/प्रादेशिक शैक्षिक समागम जनपद प्रयागराज में हुई जहां पूरे प्रदेश के उत्कृष्ट शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। जौनपुर से राजेश उपाध्याय प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बेलौना कला बरसठी, प्राथमिक विद्यालय कुरनी मड़ियाहूं की प्रभारी प्रधानाध्यापक श्यामिनी सिंह, प्राथमिक विद्यालय सोइथा मड़ियाहूं से सौम्या सिंह, प्राथमिक विद्यालय लाखेसर सिकरारा से शिवम सिंह, प्रेम तिवारी प्राथमिक विद्यालय भुआ कला सिकरारा, मिहिर यादव मुंगराबादशाहपुर, रमेश चन्द्र यादव, दुर्गेश जायसवाल करंजाकला ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में जौनपुर के बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के प्रयासों से विद्यालय की बदलते हुए परिवेश का पीपीटी द्वारा प्रस्तुति एडमिन राजेश उपाध्याय व श्यामिनी सिंह द्वारा की गयी। शिवम् सिंह व सौम्या सिंह ने बाल फिल्म बालसेना का ट्रेलर व डीबीटी पर आधारित लघु नाटिका का विमोचन किया। वहीं रमेश यादव ने काव्य धारा में संचालन किया। प्रेम तिवारी ने कविता सपने बड़े हुये तो नींद नहीं आयेगी प्रस्तुत किया तो दुर्गेश जायसवाल ने बेसिक शिक्षा के बच्चों को मजबूती प्रदान करने हेतु दमदार भाषण प्रस्तुत किया। उत्तमा चतुर्वेदी ने अपने पिता स्व. हरिशंकर चतुर्वेदी की बाल सुलभ रचनाओं को प्रदर्शित किया जिसे सभी ने बहुत सराहा। फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल, शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, सीपू गिरी (आईएएस) मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी राकेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर गोरखनाथ पटेल, कार्यक्रम के संरक्षक प्रवीण तिवारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज, मिशन शिक्षण संवाद मुख्य स्तंभ विमल, संयोजक अवनींद्र जादौन, रवीन्द्र, प्रदेश की उत्कृष्ट टेक्निकल टीम एवं प्रयागराज के उत्कृष्ट शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति में प्रयाग संगीत समिति आडिटोरियम में सकुशल सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments