कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शाहगंज में दो दिवसीय पुरातन छात्र सम्मेलन आयोजित


शाहगंज, जौनपुर। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शाहगंज में दो दिवसीय पुरातन छात्र सम्मेलन हुआ जिसके आखिरी दिन बतौर मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री खुशबू जायसवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन में पास आउट बच्चों को एक-दूसरे से मिलकर काफी अच्छा महसूस करते हैं। पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य छोटा नहीं होता। मोटिवेशनल ट्रेनिंग का आयोजन कराया गया जिसकी ट्रेनर स्वयं रहीं। उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान बताया कि सबसे पहले हमें अपने लक्ष्य को निर्धारित करना चाहिए जिसके बाद हमें उसी पर फोकस करते हुए काम करना चाहिये। इसी क्रम में विद्यालय की वार्डेन एकता नीलम ने खुशबू जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के दौर में वह हर क्षेत्र में आगे हैं। कार्यक्रम का संचालन किरण मौर्य एवं आभार प्रदर्शन विद्यालय के वार्डेन एकता नीलम ने किया। इस अवसर पर रूपा मौर्य, प्रियंका सिंह, नीलम पाल, अल्पना सिंह, छात्रा सनी सिंह, अंशिका अस्थाना, प्रिया चौहान, खुशबू, ललिता आदि  उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments