गोल्ड मेडलिस्ट पर आई आपत्तियां,विरोध शुरू

गोल्ड मेडलिस्ट पर आई आपत्तियां,विरोध शुरू 
नियम को तोड़ कर बीटेक तीन छात्रों को दिया जा रहा मेडल
जौनपुर ।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडल की सूची जारी होते ही बखेड़ा खड़ा हो गया। कई छात्रों ने 2 दिसंबर तक आपत्तियां देते हुए कहा कि नियम को तोड़ कर के गोल्ड मेडल की सूची तैयार की गई है। बता दें कि दीक्षांत समारोह 10 दिसंबर को होने वाला है जिसे लेकर पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने गोल्ड मेडल की सूची जारी की ।जिसमें विगत वर्ष कई वर्षों के इतिहास में नियम को तोड़ कर इस बार लेटरल यानी बीटेक द्वितीय वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों को मेडल के लिए चयन किया गया। जिसे लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है ।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के गोल्ड मेडल सूची में बीटेक के तीन ब्रांच इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग  व इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल्स इंट्रोमेक्शन पर आपत्ती आई हैं।  छात्रों ने शिकायत की है कि इन तीन ब्रांचो के जो भी छात्र हैं यह प्रथम वर्ष की कक्षा में नहीं प्रवेश लिए,बल्कि  सीधे द्वितीय कक्षा में प्रवेश लिए थे। जिसे लेकर  गोल्ड मेडल लिस्ट के नियमावली से अलग है ।छात्रों ने आपत्ति जताई हैं।  इसके अलावा अन्य 3 छात्रों ने भी मेडल को लेकर आपत्ति जताई है।  लेटरल यानी बीटेक द्वितीय वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों को मेडल दिया जाने पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया कि प्रथम सेमेस्टर से लेकर के जो अंतिम सेमेस्टर तक पाठ्यक्रम को बिना किसी वाद के पूरा करता है, उसी को मेडल दिया जाता है। लेकिन अब मेडल को लेकर एक नया हंगामा शुरू हो गया।

Post a Comment

0 Comments