शाहगंज को मिलेगा बाईपास, सांसद सीमा द्विवेदी ने दिलाया भरोसा



शाहगंज, जौनपुर। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने भरोसा दिलाया कि शाहगंज नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग 135 ए को लेकर कोई तोड़फोड़ नहीं होगी। उन्होंने दावे के साथ कहा कि नगर के बाहर से बाईपास निकलेगा, ताकि नगर में कोई तोड़फोड़ की स्थिति न बने। बताते चलें कि उक्त मांग को लेकर शाहगंज उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल तहसील अध्यक्ष अनिल मोदनवाल के नेतृत्व में सोमवार को उनसे मिला था। तहसील महामंत्री अर्पित जायसवाल ने बताया कि सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी का नगर पालिका परिषद में आगमन हुआ। यहां तहसील अध्यक्ष अनिल मोदनवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने उनसे मुलाकात करके नगर के लिए बाईपास के निर्माण से संबंधित जनभावना की जानकारी दी। इस बाबत सांसद को एक ज्ञापन भी सौंपा गया जिस पर उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की मंशा देश भर में सड़कों का मजबूत जाल बिछाने की है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भले राष्ट्रीय राजमार्ग 135 ए के रास्ते में शाहगंज नगर भी पड़ता है लेकिन राजमार्ग शहर के बीच से नहीं जायेगा, बल्कि बाईपास का निर्माण होगा। इस अवसर पर संरक्षक प्रदीप जायसवाल, तहसील उपाध्यक्ष सुनील अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments