डॉ. सुशील मौर्य चुने गये एआईएफटीपी के ज्वाइन्ट सेक्रेटरी

जौनपुर। आल इण्डिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स की चुनाव में सीए एच.एल. मदान चेयरमैन द्वारा घोषित पदाधिकारियों में जौनपुर के आयकर व जीएसटी के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. सुशील कुमार मौर्य को नार्थ जोन का ज्वाइन्ट सेक्रेटरी बनाया गया। इसके पहले भी श्री मौर्य को विभिन्न पदों पर रखा गया था। उनके कार्यों व सक्रियता को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के रूप में उन्हें ज्वाइन्ट सेक्रेटरी बनाया गया। बता दें कि नार्थ जोन में उत्तर प्रदेश सहित हरियाणा, पंजाब एवं जम्मू-कश्मीर, दिल्ली शामिल है। इन्हीं प्रदेशों में आयकर एवं जीएसटी में आ रही परेशानियों को दूर करने एवं सामंजस्यता के लिए कार्य करने हेतु यह जिम्मेदारी दी गयी है। इस बाबत पूछे जाने पर श्री मौर्य ने कहा कि नार्थ जोन में जो भी प्रदेश आते हैं, उन सब प्रदेश के कर अधिवक्ताओं एवं चार्टड एकाउन्टेंट के साथ बहुत जल्द ही एक बैठक होगी जिसके बाद देश की वित्त मंत्री सीतारमण से विभिन्न मुद्दों पर जीएसटी एवं आयकर में आ रही परेशानियों के परिप्रेक्ष्य में चर्चा करते हुये समस्याओं को निस्तारित कराया जायेगा। नवचयनित ज्वाइण्ट सेक्रेटरी श्री मौर्य ने बताया कि आगामी 24, 25, 26 दिसम्बर को हो रहे वार्षिक अधिवेशन में भी उपरोक्त समस्याओं को पुरजोर तरीके से रखा जाएगा। आयकर एवं जीएसटी पोर्टल में खामियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स का नया पोर्टल बिल्कुल भी सही नहीं चल रहा था लेकिन कुछ दिनों से सुधार हो रहा है। आगे भी सुधार हेतु प्रतिवेदन भेजा गया है। व्यापारियों की समस्याओं पर पूछे जाने पर श्री मौर्य ने बताया कि देश में सबसे ज्यादा राजस्व आयकर व जीएसटी से ही आता है किन्तु विडम्बना है कि सरकार द्वारा इन्हीं को सबसे ज्यादा उपेक्षित किया जाता है। अन्त में नार्थ जोन का ज्वाइन्ट सेक्रेटरी बनाये जाने पर उन्होंने चेयरमैन एच.एल. मदान एवं नेशनल वाइस प्रेसीडेंट ओ.पी. शुक्ला, अरविन्द शुक्ला, जफर, जमुना शुक्ला, नेशनल प्रेसीडेंट डीके गांधी सहित फेडरेशन के समस्त सदस्यों का आभार जताया। साथ ही सभी से वादा किया कि पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से व्यापारियों एवं अधिवक्ताओं हेतु कार्य करेंगे।

Post a Comment

0 Comments