दो सम्प्रदाय के बीच हुई मारपीट से स्थिति तनावपूर्ण, फोर्स तैनात


मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील के पीछे स्थित सब्जी मंडी में अलग-अलग सम्प्रदाय के दो व्यवसाइयों के बीच मारपीट हो गई। विवाद के दौरान मौके पर उपस्थित नगर प्रचारक समेत 7 लोगों को चोट आई हैं। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए बाजार बन्द करवा दिया गया तथा मौके पर सर्किल के सभी थानों की फोर्स को तैनात कर दी गयी। जानकारी के अनुसार शाही रोड निवासी रोहित गुप्ता का भांजा राजा सुबह स्कूल जा रहा था। आरोप है कि स्कूल के पास मुंह बाधे कुछ लोग पहुंचे और उसे मारने लगे। घटना की जानकारी जब परिवार के लोगों को हुई तो वे सब मण्डी में हाजी सिद्दीकी के घर पूछताछ के लिए पहुंचे तो वहां मारपीट हो गई। मौके पर गए संघ के नगर प्रचारक ऋषभ को चोट लगने की जानकारी पर काफी स्वयंसेवक भी एकत्रित हो गये। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय, चौकी इंचार्ज सकलदीप सिह मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर करने के बाद बाजार को बंद करवा दिये। वहीं क्षेत्राधिकारी अतर सिह व उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह सर्किल की फोर्स के साथ चक्रमण करते रहे। वहीं गम्भीर रूप से घायल सरिता देवी पत्नी संजय कुमार 35 को रेफर किया गया है। बाकी सरजू देवी पत्नी स्व0 हरिश्चंद्र 70 वर्ष, ऋषभ जी नगर प्रचारक 26 वर्ष, सरवर राइन 40 वर्ष पुत्र सिद्दीकी, मो0 इदरीश 67 वर्ष, रोहित भोज्यवाल 21 वर्ष पुत्र हरिश्चंद्र, राजा 19 वर्ष पुत्र संजय गुता का यहीं पर इलाज चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments