सपा सरकार की देन है अमूल प्लाण्टः तूफानी सरोज


जफराबाद, जौनपुर। समाजवादी पार्टी के मछलीशहर के पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने बुधवार को स्थानीय क्षेत्र के मूसेपुर गांव में जनसम्पर्क अभियान के तहत लोगों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों और कार्यक्रमों पर सवाल उठाया। साथ ही कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग जनता के पैसों को अपने चुनाव प्रचार में खर्च कर रहे हैं। यही कारण है कि देश विकास नहीं कर रहा है और देश की सारी सम्पत्तियां बेच दी जा रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल से पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों को विकास की सौगात देंगे। 23 दिसंबर को काशी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री कुल 21 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे। फूलपुर के करखियांव में अमूल प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे। उन्होंने कहा कि अमूल प्लांट सपा सरकार की देन है। उनके मुखिया अखिलेश यादव ने अमूल्य कम्पनी से बात करके अपने शासनकाल में जमीन कार्य अधिग्रहण करवाया था। जमीनी मुकदमा होने से उस समय इसका निर्माण नहीं हो पाया। भाजपा सरकार सपा शासनकाल द्वारा कराए गए कार्यों का केवल फीता काट रही है। इसको जनता अच्छी तरह से जान चुकी है। इस अवसर पर कामता यादव, गुड्डू, सूरज, राजेंद्र पाल, अनिल शुक्ला सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments