सेनानी जन कल्याण समिति ने मनाया डा. अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस


सिद्दीकपुर, जौनपुर। करंजाकला क्षेत्र के जासोपुर गांव में स्थित कैम्प कार्यालय पर पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जनकल्याण समिति द्वारा सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाने वाले, संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर मनायी गयी। इस मौके पर समिति के संस्थापक/ अध्यक्ष शिवा वर्मा ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये श्रद्धांजलि दिया। साथ ही कहा कि बाबा साहेब ने शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। साथ ही कहा कि एक रोटी कम खाओ, मगर बच्चों को जरूर पढ़ाओ। इसी क्रम में उपस्थित लोगों में मिठाई आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर अशोक भारतीय, राजेश, विशाल, विकास, मोहित, अन्नू, रोहित विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम आयोजक श्री वर्मा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments