बैंककर्मियों की हड़ताल व एटीएम मशीनों के खाली होने से खाताधारक परेशान



केराकत, जौनपुर। बैंक कर्मचारियों के हड़ताल के चलते तहसील मुख्यालय समेत विभिन्न क्षेत्रों की बैंक शाखाओं के बंद होने तथा एटीएम में भी पैसा नहीं होने से खाताधारकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। मजबूर होकर खाताधारकों को पैसा वितरण करने वाले फ्रेंचाइजी दुकानदारों से पैसे का लेन-देन करना पड़ा। तहसील मुख्यालय पर स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, बैंक आफ बड़ौदा सभी इण्टरनेशनल बैंक बंद नजर आए बड़ौदा संयुक्त बैंक गोमती ग्रामीण बैंक की शाखा को छोड़कर सभी बैंक शाखाएं बंद थी। बैंक के एटीएम मशीनों का हाल यह था कि यूनियन बैंक, का एटीएम भी बंद है जबकि स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक बैंक आफ बड़ौदा का एटीएम खुला तो था लेकिन उसमें पैसे नहीं थे। पैसे के लिए लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम मशीनों तक चक्कर काटते नजर आये। बैंकों के बंदी और एटीएम मशीनों के जवाब दे जाने का फायदा फ्रेंचाइजी दुकानदारों ने खूब उठाया। पैसा निकासी पर फ्रेंचाइजी दुकानदारों ने प्रति हजार रूपए पर 10 से 15 रूपए की वसूली की। मजबूर लोगों को पैसा निकालने के लिए मनमानी फीस देनी पड़ी।

Post a Comment

0 Comments