मोहम्मद कयूम
शाहगंज जौनपुर
शाहगंज विद्युत विभाग की ने अधिशासी अभियंता रामनरेश के निर्देशन में महीने के अंतिम दिन जहग - जगह पर कैंप लगाकर उपभोक्ताओं से बकाए रकम की 20 लाख 38 हजार 971 रुपए की वसूली कर राजस्व का लाभ पहुंचाया। वहीं शासन द्वारा आए आदेश का एकमुश्त समाधान योजना के तहत 185 लोगों ने पंजीयन कराते हुए छूट का लाभ उठाया। टीम में उपखंड अधिकारी रोशन जमीर, अवर अभियंता महेंद्र प्रजापति, भानु प्रताप, मुन्ना सिंह, अरविंदपटेल, प्रभारी सीताराम यादव खेतासराय एसडीओ, पुनीत सिंह, संतोष यादव उपस्थित रहें।
0 Comments