जेसीआई शाहगंज सिटी ने जरूरतमन्दों को वितरित किया स्वेटर


150 विद्यार्थियों को दिये गये स्वेटर
शाहगंज, जौनपुर। मानवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य है। इसी आस्था का पालन करते हुए जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा क्षेत्र के नटौली ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय में 150 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किया गया। आयोजक के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष जेसी डा. राजकुमार मिश्र रहे। अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि भीषण ठंड को ध्यान में रखते हुए जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी बेसहारा और जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र और कंबल वितरण का संकल्प लिया गया। इसी क्रम में गुरुवार को ग्राम नटौली स्थित प्राथमिक विद्यालय में 150 से ज्यादा जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर बांटे गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष डा. राजकुमार मिश्रा ने कहा कि संस्था द्वारा अनवरत प्रत्येक वर्ष मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते रहने का प्रयास सराहनीय है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश चंद्र मिश्र ने कहा कि संस्था के प्रयास अनुकरणीय हैं और इस वितरण से जरूरतमंद बच्चों को ठंड से राहत मिलेगी। संचालन पूर्व अध्यक्ष रविंद्र दुबे व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक विकास अग्रहरि ने किया। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष अविनाश जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष दीपक जायसवाल, दिवाकर मिश्रा, सौरभ सेठ, सचिव हिमांशु गुप्ता, धीरज जायसवाल, उज्ज्वल सेठ, ज्ञानेंद्र यादव, निर्भय जायसवाल, देवी प्रसाद चौरसिया, मिथिलेश नाग आदि उपस्थित रहे।
006

Post a Comment

0 Comments