कुटीर पीजी कालेज चक्के में अन्तर महाविद्यालयीय महिला वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित


पराऊगंज, जौनपुर। पूर्वांचल विश्विद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत अंतर महाविद्यालयी महिला वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन कुटीर पीजी कालेज चक्के में किया गया। इस बार प्रतियोगिता की मेजबानी कुटीर पीजी कालेज चक्के ने किया जहां शनिवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित प्राचार्य मेजर डा. रमेशमणि त्रिपाठी ने किया। मैच से पहले मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता की आयोजन सचिव एवं कुटीर पीजी कालेज चक्के की शारीरिक शिक्षा विभाग की डा. पूनम सिंह रहीं जबकि सह आयोजन सचिव के रूप में भूगोल विभाग के अध्यक्ष डा. राघवेन्द्र पांडेय रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कुटीर पीजी कालेज चक्के और पीजी कालेज मिहरावां के मध्य खेला गया जिसमें कुटीर पीजी कालेज ने मिहरावां को 25/8 एवं 25/16 से हराया। दूसरा मैच टीडीपीजी कालेज जौनपुर और पीजी कालेज गाजीपुर के मध्य हुआ जिसे टीडी कालेज ने 25/16 व 25/10 से जीत लिया। फाइनल मैच कुटीर पीजी कालेज चक्के और टीडी कालेज के बीच खेला गया जिसमें टीडी कालेज ने 25/19 व 25/7 से पराजित करते हुए जीत प्राप्त किया। इस पूरे आयोजन में निर्णायक के रूप में जितेन्द्र सिंह, स्कोरर के रूप में जोगिंदर सिंह, मुख्य चयनकर्ता के रूप में डा. रणधीर सिंह और सत्य प्रकाश सिंह रहे। इस अवसर पर पत्रकार श्यामधनी यादव, पंकज मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments