पैरामेडिकल छात्रों ने वोटर बनने के लिये किया जागरूक


जौनपुर। स्वीप कार्यक्रम की कड़ी में मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत एसएसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस एण्ड इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर तिघरा खुटहन से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और चुनाव के दिन शत-प्रतिशत मतदान करने के लिये जागरूक किया गया। जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में निर्वाचन साक्षरता क्लब एसएसआरएम पैरामेडिकल कालेज के छात्र छात्राएं स्लोगन, बैनर लिये नारा लगाते आप दे वोट, चुने अच्छे लोग। घर-घर अलख जगाएँगे, मतदाता जागरूक बनाएँगे। 18 वर्ष की उम्र कर ली पार, मिला वोट का अब अधिकार आदि नारा लगाते हुए लोगों को वोटर बनने व निर्वाचन शिक्षा बढ़ाने के लिये प्रेरित करते चल रहे थे। जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिये शत-प्रतिशत मतदान जरूरी है। इसके लिये आवश्यक है कि सबसे पहले मतदाता बने। 1 से 30 नवम्बर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा था, जिसे निर्वाचन आयोग ने बढ़ाते हुए 05 दिसम्बर तक कर दिया है। इसलिये 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा व जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर लोकतंत्र के उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। आगे उन्होंने कहा कि वोटर बनने एवं मतदाताओं को मत देने के लिये जागरूक करने के लिये उच्च शिक्षा संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्राचार्य डा. पूजा पाण्डेय ने लोगों से मतदाता बनने की अपील किया। इस अवसर पर सौरभ सिंह, राजनाथ यादव, अभिषेक कुमार, अजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments