भारतीय जनता पार्टी ही भारतीय जिन्ना पार्टी हैः तूफानी सरोज


जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी विकास खण्ड के हीरापुर ग्राम पंचायत के जमालपुर में स्थित अंबेडकर मूर्ति पर परनिर्माण दिवस पर सोमवार को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सपा के पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही भारतीय जिन्ना पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी व वीर सावरकर मुस्लिम लीग से पश्चिम बंगाल में गठबंधन करके चुनाव लड़े और कई मुस्लिम नेता एवं आरएसएस के लोग भी मंत्री हुये। श्री सरोज ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इतना ही कह दिया कि महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, जिन्ना, सरदार वल्लभ भाई पटेल एक साथ एक ही यूनिवर्सिटी में पढ़े थे तो इतना बड़ा हंगामा हो गया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने 85 प्रतिशत दलितों व पिछड़ों के दर्द को समझा और संविधान बनाकर न्याय दिलाया। उसी संविधान को भाजपा के शासन में देश के सामने जलाया गया और जलाने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह हम लोगों को इतिहास पढ़ने के लिए कहते हैं। हम उनको बता देना चाहते हैं कि जिस दिन हम इतिहास पढ़ लेंगे, उस दिन आप घर से बाहर निकलना बंद कर दोगे। पूर्व सांसद ने कहा कि हरे घास में हरे सांप को पहचानो। वह आपके बीच बैठकर कब आपको डस लेंगे, आपको पता नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास विकास का कोई मुद्दा नहीं है। केवल जिन्ना बनाम राष्ट्रवाद, हिंदू बनाम मुस्लिम की ओछी राजनीति करती है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव के बाद भाजपा के लोगों ने स्टूल पर बैठा दिया था। 2022 के चुनाव में जनता उन्हें दरी पर बैठाने का काम करेगी। कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल, रत्नाकर चौबे, सपा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष डा. सरफराज खान, नंदलाल यादव, रमेश साहनी सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान जंग बहादुर यादव, महासचिव शिव मूरत सरोज, कामता प्रसाद सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments