डा. रॉबिन ने शहरूनिशा का सफल आपरेशन करके नामुमकिन को कर दिया मुमकिन


जौनपुर। नगर के जेसीज चौराहे के पास स्थित कृष्णा ट्रामा एण्ड ज्वाइण्ट रिप्लेसमेंट सेण्टर (कृष्णा हार्ट केयर) के हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. रॉबिन सिंह ने नामुमकिन को मुमकिन करके दिखा दिया जिसकी चहुंओर चर्चा हो रही हैं। इस बाबत पूछे जाने पर डा. सिंह ने बताया कि 70 वर्ष की शहरूनिशा का वजन 120 किलो थी। उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। दिल की बीमारी (इंजेक्शन फ्रैक्शन 30 प्रतिशत) के साथ हाइपरटेंशन, थायराइड की मरीज भी थीं। उपरोक्त सभी गम्भीर बीमारियों से ग्रसित होने की वजह से कोई डाक्टर रिस्क लेना नहीं चाह रहा था। उन्होंने बाहर के डाक्टरों से परामर्श लिया जिस पर कहा गया कि कूल्हे का प्रत्यारोपण करना होगा लेकिन इससमें सफलता के बहुत ही कम चांस होंगे। इसमें लाखों रूपये खर्च होंगे। इतना महंगा इलाज शहरूनिशा सहित उनके परिजन के लिए नामुमकिन था। यही वजह रही कि बाकी जगहों से इनकार होने के बाद परिजन काफी निराशाजनक हो गए थे। फिलहाल निराश मन लेकर परिजन कृष्णा मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल में आपरेशन कराने का निर्णय लिये। परिजन आये जिस पर यहां कम खर्च में उनका सफल आपरेशन हुआ जिस पर मरीज सहित उनके परिजन ने कहा कि डा. रॉबिन ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिया। डा. सिंह ने बताया कि इनके कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण उनके द्वारा कार्डियोलाजिस्ट डा. एचडी सिंह की उपस्थिति में सफलतापूर्वक हुआ। अगले ही दिन मरीज को वाकर की सहायता से चला दिया गया जो परिजनों के लिये बहुत आश्चर्यजनक था। इस दौरान डा. रॉबिन सिंह ने बताया कि आधुनिक युग में घुटने एवं कूल्हे का प्रत्यारोपण हरसम्भव मुमकिन है। कुछ लोग गलत अफवाह फैला रहे हैं कि घुटने एवं कूल्हे का प्रत्यारोपण सफल नहीं है। उनके लिए यह जानकारी विशेष मायने रखती है। उदाहरण के रूप में शहरूनिशा का देखा जा सकता है कि 100 प्रतिशत सफल है। अगर कूल्हे का प्रत्यारोपण करवाने से भयभीत हो रहे है तो अफवाहों से बचें व जागरूक रहें। बिना किसी संदेह के घुटने एवं कूल्हे का आधुनिक प्रत्यारोपण बहुत ही कम खर्च में व सफलतापूर्वक करवा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments