वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन रजिस्ट्रेशन के लिये लगा शिविर

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बामी में मंगलवार को वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के रजिस्ट्रेशन के लिए पंचायत भवन पर  कैम्प लगाया गया। समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर इन तीनों पेंशनों के लिए आवेदन करते समय ग्राम पंचायत बामी का नाम नहीं दिखा रहा था। इसी तकनीकी दिक्कत के कारण बड़ी संख्या में गांव के पात्र लोगों का आवेदन नहीं हो पा रहा था। प्रधान सरोज सिंह ने समाज कल्याण अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर इसे सुधरवाया। अब आवेदन शुरू हो गया है। ग्राम स्तर पर लोगों को सुविधाएं प्रदान कराते हुए तीव्र गति से आवेदन कराने के लिए इस कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानपति शैलेन्द्र सिंह ने लोगों को बताया कि जनवरी माह से 500 रुपये प्रति माह मिलने वाली पेंशन राशि को उत्तर प्रदेश सरकार ने दो गुना कर दिया है। पेंशन राशि में बढ़ोत्तरी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुये कहा कि वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग तीनों पेंशन के लिए आधार कार्ड, पास बुक एवं आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति तथा विधवा पेंशन के लिए पति का मृत्यु प्रमाण पत्र तथा दिव्यांग पेंशन के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी आवश्यक है।

Post a Comment

0 Comments