मत हो हैरान, बेअसर है ओमीक्रांन, क्योंकि हाइब्रिड इम्यूनिटी है विद्यमानः डा. एचडी


जौनपुर। महामारी के दौरान फैली अफरा-तफरी और बीमारी की भयावहता आज भी दिल में दहशत की तरह बैठ गई है जो प्रतिक्षण नई बीमारी या वैरीअंट की सूचना पर दिल में खौफ का आलम खड़ा कर देते हैं परंतु किसी भी भारतीय या जौनपुरवासी को घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना ओमीक्रांन वैरीअंट से बचने का कवच लोगों में तैयार है। हाइब्रिड इम्यूनिटी आज हम सबका सबसे बड़ा हथियार है। वैक्सीनेटेड लोगों को लगभग कोरोना का इंफेक्शन हो चुका है जो शरीर को सशक्त हाइब्रिड इम्यूनिटी का रक्षा कवच दे रहा है। ओमीक्रांन कोरोना के इस वैरीअंट को निष्क्रिय और अप्रभावी करने में सक्षम है परंतु वैक्सीन जरूर लगाई गई होनी चाहिए। उक्त बातें जनपद के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. एचडी सिंह ने पत्र-प्रतिनिधि से हुई एक अनौपचारिक वार्ता के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि डेल्टा कोरोना वायरस की त्रासदी झेल चुके हम सब इस बीमारी से बचने के सारे उपाय कर चुके हैं और करने में सक्षम हैं। आज तक जितने भी शोध उपलब्ध हैं, उनमें लगभग इसकी मारकत व होने वाली मौतों को नकार रहे हैं। डेल्टा कोरोना के टाइम आधे जवान सिर्फ भयवश मृत्यु को प्राप्त हो गये। सही तैयारी है लेकिन आप होशियार रहें। लोगों को सुरक्षित रखने की सलाह देते हुये डा. सिंह ने कहा कि वैक्सीन की पूरी डोज लगायें। मास्क का सामाजिक एवं भीड़-भाड़ स्थानों पर अवश्य प्रयोग करें। बूस्टर डोज लगवायें। बूस्टर डोज जिसने कोविड शील्ड वैक्सीन लगवाई है, वह को-वैक्सीन लगवाएं और जिसने को-वैक्सीन लगवाई है, वह कोवि शील्ड लगवायें। कोरोना की लगभग सारी प्रजाति हाइब्रिड इम्यूनिटी का रक्षा कवच नहीं भेद पायेगी। अन्त में उन्होंने कहा कि मत हो हैरान, बेअसर है ओमीक्रांन, क्योंकि हाइब्रिड इम्यूनिटी विद्यमान है।

Post a Comment

0 Comments