डीएम ने की कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा बैठक


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जनपद में लगभग 54000 लोगों का ही प्रथम डोज का टीकाकरण शेष बचा है जिस पर जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 18 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों का प्रथम डोज का टीकाकरण शत-प्रतिशत अवश्य कराएं और 20 जनवरी तक द्वितीय डोज का टीकाकरण 75 प्रतिशत पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने डीआईओएस को निर्देशित किया कि स्कूलों में लगने वाले टीकाकरण को शत-प्रतिशत कराकर प्रमाण-पत्र प्राप्त करें। जिन स्कूलों/कालेजों में शत-प्रतिशत टीकाकरण नहीं होगा, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाय। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 15 से 18 वर्ष के युवाओं का टीकारण अभियान चलाकर करायें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गांव-गांव शिविर लगाकर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि पहला और दूसरा डोज शीघ्र लगवाते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण की उपलब्धि हासिल करें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने जनपद वासयों से अपील किया कि प्रथम एवं द्वितीय डोज टीकाकरण जरूर लगवा लें। इस अवसर पर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments