हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन द्वारा 2 केजी अप्पू सिलेण्डर का शुभारम्भ

जौनपुर  हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तरफ से 2 किलोग्राम सिलेण्डर का भव्य शुभारम्भ किया गया। जिसका सुभारम्भ वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के उपमहाप्रबंधक स्वपन समीर एक्का एवं सुल्तानपुर बिक्री क्षेत्र के अधिकारी अनूप कुमार पांडेय ने प्रचार वाहन लॉन्च किया। इस सिलेण्डर से चाट, टिक्की का ठेला लगाने वाले प्रवासी मजदूर, जो बच्चे दूसरे शहर से आकर पढ़ाई करते है एवं और जो व्यक्ति मार्केट से फुटकर गैस सिलेण्डर भरवाते है वो 2 केजी अप्पू सिलेण्डर से फायदा उठाएंगे। इस 2 केजी सिलेण्डर के लिए कोई भी कागजात की आवश्यकता नहीं है कोई भी व्यक्ति पहचान पत्र दिखाकर 2 केजी का सिलेण्डर प्राप्त कर सकता है। इस सिलेण्डर से तमाम सुरक्षा के मानको को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने बाजारों में मिलने वाले अवैध सिलेण्डरों से शहर में निजात मिलेगा और लोग अपनी सुविधानुसार कम पैसे में एलपीजी गैस का लाभ उठा सकते है। आप शहर में मौजूद एचपी गैस वितरको एवम उनके द्वारा बनाए गए एफ टी एल बिक्री केंद्रों से इसका लाभ उठा सकते है। इस कार्यक्रम मे‌‌॰ विमल गैस सर्विस सुक्खीपुर के प्रोपराइटर श्री रतन सोनकर, प्रसाद गैस एजेंसी जलालपुर के प्रो॰ प्यारेलाल , वैष्णो गैस मड़ियाहूं के प्रो॰ नीरज सिंह, सावित्री गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी के  कंचन सिंह, संदीप अखंड प्रताप, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments