कलमकार चन्द्र प्रकाश ने 3 वर्ष से बिछड़े युवक को परिजन से मिलाया

जौनपुर। नगर के अम्बेडकर तिराहे के पास लगभग 25 वर्षीय एक युवक अक्सर घूमते हुए पाया गया जिसे लोग देखकर अनेकों प्रकार के कयास लगा रहे थे। तभी 8 जनवरी को विश्राम मिष्ठान भंडार अम्बेडकर तिराहा पर पत्रकार चन्द्र प्रकाश तिवारी पहुंचे जहां चर्चाएं हो रही थीं। तभी उन्होंने उसका पूरा हुलिया उसके घर का पता उससे बातचीत करने से यह स्पष्ट हो गया कि वह मंदबुद्धि का व्यक्ति है परंतु सभी प्रश्नों का सटीक उत्तर उसने दिया। पूछे जाने पर उसने अपना नाम कुंदन निषाद एवं पिता का नाम करावन बिंद निवासी सोनबरसा थाना कोठीभार जिला महाराजगंज बताया। पत्रकार श्री तिवारी ने कोठीभार पुलिस स्टेशन पर संपर्क किया। किन्हीं कारणवश संपर्क न होने पर लाइन बाजार अंतर्गत सिविल लाइन चौकी प्रभारी सत्येंद्र भाई पटेल को दूरभाष से सूचना दिया। इस पर तत्काल प्रभाव से आनन्द कुमार एवं सुधीर कुमार नामक आरक्षी मौके पर पहुंचकर उसे अपने निगरानी में ले गए और उसके घर सूचना दिये। अंततः जिला महाराजगंज से उसके परिजन के साथ ग्राम प्रधान भी आ गये जिन्हें उपनिरीक्षक सतेंद्र भाई पटेल ने कुंदन को सौंपा दिया। बताते चलें कि कुंदन निषाद विवाहित है जो 3 वर्ष से अपने घर से लापता था। मंद बुद्धि के कारण अपने घर न जा सका था। रमेश यादव, प्रमोद सिंह, सुरेंद्र यादव, महेंद्र यादव आदि लोगों के प्रयास से वह अपने परिवार में पहुंच गया। परिजन 3 वर्ष से बिछड़े बेटे से मिलकर बहुत ही प्रसन्न हुये। लोगों का धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए उन सभी की आंखें भर आईं। साथ ही पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करते हुये परिजनों ने कहा कि सभी ने मेरी बहुत बड़ी मदद की है, इसके लिए जीवन भर आभारी रहूंगा।

Post a Comment

0 Comments