जेसीआई जौनपुर चेतना का 7वां शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न


जौनपुर। नगर के एक होटल में जेसीआई जौनपुर चेतना (महिला शाखा) का 7वां शपथ ग्रहण समारोह को सम्पन्न हुआ जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व मण्डलाध्यक्ष आलोक सेठ व विशिष्ट अतिथि पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलन करते हुये युगपुरूष स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर पर माल्यार्पण करके किया। तत्पश्चात गणेश वंदना का पलक, पायल, प्रिया, वैष्णवी व ममता द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसके उपरांत अध्यक्ष 2021 रीता कश्यप ने वर्ष भर सहयोग करने वाले सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुये अध्यक्षीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके बाद अध्यक्ष 2022 अभिलाषा श्रीवास्तव को रीता कश्यप ने कॉलर और गोवल देकर अध्यक्ष पद की शपथ दिलायी जिसके बाद नयी अध्यक्ष श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि इस वर्ष चेतना में एक नई चेतना, एक नई उमंग, एक नया जोश लाना है और सबसे बेहतर करके दिखाना है। तत्पश्चात् नयी अध्यक्ष ने सचिव एचजीएफ ममता गुप्ता, कोषाध्यक्ष संगीता सेठ सहित पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाते हुये नयी सदस्य रिंकी जायसवाल, मीनू बरनवाल, संजू सेठ, प्रतिमा साहू, किरण मिश्रा व रितिका सिंह को मुख्य अतिथि द्वारा जेसी पिन देकर सदस्यता ग्रहण कराया। कार्यक्रम का आकर्षण अध्यक्ष 2022 द्वारा रखे गये प्रोजेक्ट रहा जिसका उद्घाटन मुख्य व विशिष्ट अतिथि ने फीता काटकर किया। साथ ही अध्यक्ष ने अपने पीआर प्रोजेक्ट इन्क्लूजन के अंतर्गत हर्षिता दिव्यांग इंटरनेशनल स्कूल बक्सा को गोद लेने का शुभारंभ मुख्य व विशिष्ट अतिथि द्वारा कराया। कार्यक्रम में पूर्व मंडलाध्यक्ष रूपेश जायसवाल, मण्डल उपाध्यक्ष गौरव सेठ, मंडल अधिकारी गुलाम साबिर, धर्मेंद्र सेठ सहित संस्था की फाउण्डर प्रेसीडेंट मेघना रस्तोगी, पूर्व अध्यक्ष नीतू गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष चारू शर्मा, पूर्व अध्यक्ष कल्पना केसरवानी, पूर्व अध्यक्ष मधु गुप्ता आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम संयोजक सरला माहेश्वरी व सरिता बैंकर रहीं। कार्यक्रम का संचालन मेघना रस्तोगी व जेजे विंग प्रेसिडेंट 2022 जयंती श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।

Post a Comment

0 Comments