जौनपुर में दो पालियों में सम्पन्न हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा


जौनपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी मनीष वर्मा व पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने रविवार को नगर के विभिन्न कालेजों में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुये उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को चेक किया। साथ ही परीक्षा कक्ष की स्थिति देखते हुये ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान अधिकारीद्वय ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाय। ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए पारदर्शिता पूर्ण और निष्पक्ष परीक्षा सम्पन्न करायी जाय। बता दें कि यह परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में 68 एवं द्वितीय पाली में 44 केन्द्र रहे। प्रथम पाली में 41996 एवं द्वितीय पाली में 28146 अभ्यर्थियों को शामिल होना था लेकिन किन्हीं कारणवश कई अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गये। प्रथम पाली में 68 एवं द्वितीय में 44 केन्द्र व्यवस्थापकों, प्रथम पाली में 68 एवं द्वितीय में 44 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, प्रथम पाली में 68 पर्यवेक्षक एवं द्वितीय में 44 पर्यवेक्षक, प्रथम पाली में 26 एवं द्वितीय पाली में 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहे तथा 9 सचल दस्ते भी लगाये गये थे। वहीं सुरक्षा की दृष्टिकोण से हर परीक्षा केन्द्र पर पुलिस बल भी तैनात किये गये थे।

Post a Comment

0 Comments