जौनपुर। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के संकल्प को पूर्ण करने के लिए पतंजलि योग समिति जौनपुर के जिला महामंत्री डा. ध्रुवराज योगाचार्य द्वारा सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया। यह आयोजन नगर के मियांपुर मंे स्थित सूर्यबली पब्लिक स्कूल में हुआ जहां बच्चों ने प्रतिदिन 13 बार सूर्य नमस्कार को 21 दिन तक करने का संकल्प लिया। इसी क्रम में विद्यालय के प्रबन्धक प्रो. एस.पी. सिंह ने कहा कि मैं प्रतिदिन योगाभ्यास करता हूँ। बच्चों को भी योग के लिए प्रेरित करता हूँ। सूर्य नमस्कार करने से शरीर के सभी अंग संतुलित रहते हैं। इस अवसर पर रमाशंकर प्रजापति, राकेश सिंह, अनिल यादव, रविन्द्र कुमार, सौरभ मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाचार्य डा. ममता सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments