कुटीर पीजी कालेज चक्के में शिविर लगाकर स्वास्थ्यकर्मियों ने हुआ टीकाकरण


पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत खालिसपुर खुर्द चक्के स्थित कुटीर पीजी कालेज में गुरुवार को कोरोना टीकाकरण का दूसरा शिविर लगाया गया जहां जलालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का वैक्सीनेशन किया। शिविर में स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ में मेडिकल आफिसर डा. हेमंत यादव, डा. रीना भास्कर आप्टोमेट्रिस्ट, साहब लाल, एलपी, एएनएम रीमा देवी आदि की मौजूदगी रही। इस दौरान छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में वैक्सीन की डोज लगायी गयी। वैक्सीनेशन राज्य सरकार और विश्वविद्यालय स्तर से प्राप्त आदेशों के अनुसार आयोजित की गयी। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित टीकाकरण शिविर में महाविद्यालय के कई कर्मचारियों को भी दूसरा डोज लगाया गया। इसके पहले शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर डा. रमेशमणि त्रिपाठी ने किया। तत्पश्चात् कहा कि सम्पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु महाविद्यालय हर स्तर पर प्रयास करेगा। कुटीर पीजी कालेज के सभी छात्र-छात्राओं को यह सूचना दे दी गई है कि वह टीकाकरण जरूर कराएं। इस अवसर पर जैव प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. श्रीनिवास तिवारी, एनसीसी कैडेट कोर के मेजर डा. चित्रसेन गुप्ता, हिंदी विभाग के अध्यक्ष डा. अनुज शुक्ल, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्राध्यापक और पत्रकार पंकज मिश्रा, अनामिका शुक्ला, अर्थशास्त्र के प्राध्यापक अजीत मिश्र सहित महाविद्यालय के समस्त सहयोगी उपस्थित रहे। नामांकन का कार्य अवंतिका मिश्रा और गृह विज्ञान की प्राध्यापिका रागिनी मिश्र ने किया। मुख्य सहयोगी के रूप में कृष्ण प्रताप दूबे उपस्थित रहे।
002

Post a Comment

0 Comments