सीओ सिटी ने रैन बसेरा का किया औचक निरीक्षण


जौनपुर। कोरोना जैसी महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन भी काफी चौकन्ना हो गया है। इसी के तहत शासन द्वारा रात 11 बजे से दूसरे दिन सुबह 5 बजे तक लॉक डाउन लगा दिया गया जिसका पालन करते हुये पुलिस अधिकारी रात भ्रमण तेज कर दिये हैं। नगर के चप्पे-चप्पे पर कोतवाली व लाइन बाजार थाना के जांबाज चौकी प्रभारी अपने सहयोगियों के साथ इस समय पड़ रही कड़ाके की ठण्ड में मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। बताते चलें कि बीती रात लगभग साढ़े 12 बजे क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र दुबे जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अचानक पहुंच गये। चौकी प्रभारी भंडारी सहित पूरी टीम के साथ निरीक्षण में क्षेत्राधिकारी श्री दूबे ने स्टेशन पर बने रैन बसेरा में विश्राम कर रहे यात्रियों का हाल-चाल लिया। साथ ही उनके बारे में पता किया और अपनी ड्यूटी पर सख्ती से कार्य करने के लिये मातहतों को निर्देशन देते हुए उन्होंने समझाया कि रात्रि में सभी वाहनों का चेंकिग हो। असंवैधानिक ढंग से चल रहे वाहन या यात्रियों पर कानूनी कार्यवाही की जाय। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी श्री दूबे के साथ चौकी प्रभारी भंडारी रोहित मिश्रा, आरक्षी अनुराग शुक्ला, राजेश यादव, शुभम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments