रामनगर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में उमड़ी भारी भीड़
जफराबाद, जौनपुर। भागवत कथा सुनने से ही मनुष्य का पाप कट जाता है। मनुष्य कलिकाल के भवसागर से पार उतर सकता है। यह बातें रामनगर गांव में बृजेश कुमार शुक्ल के आवास पर चल रही श्रीमद भागवत कथा में प्रवचन करते हुए पूज्य श्री अतुल जी महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि भागवत रूपी कथा का एक एक शब्द अमृत है।इसके सुनने मात्र से ही मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता है।मनुष्य का हृदय निर्मल व पावन हो जाता है। भागवत के शब्द भगवान के मुख से निकलने वाला महामंत्र है। धुंधकारी नामक पिशाच भागवत सुनकर राक्षस योनी से बाहर आ गया। कथा में श्री अतुल जी ने श्रीकृष्ण जी के जन्म के बारे में विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीकृष्णावतार में भगवान ने तमाम अत्याचारियों के पापों का दंड दिया। इसके पहले कथा मुख्य यजमान बृजेश शुक्ल तथा उनकी पत्नी श्रीमती चंद्रावती शुक्ला ने व्यास गद्दी तथा अतुल जी का विधिवत पूजन अर्चन किया। आयोजक दीपक शुक्ल, संदीप शुक्ल, हर्ष शुक्ल, अंश शुक्ल तथा संजय शुक्ल ने माल्यार्पण कर महाराज का स्वागत किया। इस अवसर पर कैलाश नाथ शुक्ल, सभाजीत शुक्ल, दीपक शुक्ल, कमलेश कुमार, मालिक शुक्ल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
0 Comments