कुम्भकर्णी नींद में सोयी दम्भी सरकार को हिलाकर रख देगा व्यापार मण्डलः श्रवण जायसवाल

जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा सिकरारा थाना अन्तर्गत खपरहा बाजार के किराना व्यापारी अखिलेश जायसवाल का अपरहण कर हत्या कर जलाये जाने की घटना का आक्रोश व्यापारियों में लगातार आग की ज्वाला की भांति धधक रही है। उक्त घटना के सम्बन्ध में जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल की अगुवाई में खपरहा बाजार में कैण्डिल मार्च निकालकर व्यापारियों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही जिलाध्यक्ष ने कहा कि हौंसला बुलन्द अपराधियों ने जिस प्रकार इस घटना को अंजाम दिया है, वह वास्तव में रूह को कपा देेने वाली घटना है लेकिन अब जौनपुर का व्यापारी जाग चुका है। इस कैण्डिल की ज्वाला से अपराधियों के मंसूबों को जलाकर राख कर देंगे और कुम्भकर्णी नींद में सोयी दम्भी सरकार को हिलाकर रख देंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना से जिला प्रशासन की भी कलई खुल गयी है। जिला प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी अब तक पीड़ित के घर नहीं पहुंचा। इससे यह प्रतीत होता है कि प्रशासन और सरकार की नजर में व्यापारी तो घास-मूली की भांति है जिसे जब चाहो काटकर फेंक दिया जाय। व्यापार मण्डल ने जो मांग जिला प्रशासन के सामने रखा है, वह यथावत है। हम अपनी मांगों को मनवा कर ही छोड़ेंगे। चाहे हमें सड़क पर ही क्यों न उतरना पड़े। इस अवसर पर दिनेश फौजी, प्रकाश चन्द्र जायसवाल, विनोद जायसवाल, पप्पू यादव, संतोष जायसवाल, आनन्द प्रसाद, कमलेश उमर, अरूण उमर, विनोद मौर्या, विजय मौर्या, दीपक गुप्ता, गणेश उमर, पप्पू सेठ, बांके लाल उमर, रतन सेठ, अशोक साहू, संजीव साहू, विनोद साहू सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments