समय देकर पत्रकारों से नहीं मिले एसडीएम शाहगंज

शाहगंज /जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी साधना न्यूज के जिला प्रतिनिधि आशुतोष श्रीवास्तव समेत परिवार के चौदह सदस्यों पर कोतवाली पुलिस ने 110 जी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही किया है। जिसमें पत्रकार के परिवार के नाबालिक किशोर भी शामिल है। पत्रकार पर उक्त कार्यवाही गोकशी एवं गोतस्करी के बावत खबर लिखने एवं उच्चाधिकारियों को ट्वीट करने से खिन्न हो कर शाहगंज कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया। जानकारी के बाद जौनपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिलाधिकारी से मिल कर आक्रोश व्यक्त किया। डीएम द्वारा मामले को गम्भीरता से लेकर मौके पर ही एसडीएम को निर्देशित किया था कि गलत ढंग से लगे गुण्डा एक्ट हटाया जाये। उक्त मामले में शाहगंज पत्रकार संघ ने एसडीएम से वार्ता किया। जिसमें एसडीएम नीतीश सिंह ने मंगलवार को एक बजे स्वयं मिलने का समय दिया। पत्रकार जब कार्यालय पहुंचे एसडीएम मौके पर नहीं थे। फोन से वार्ता के दौरान एसडीएम ने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। इंतजार के बाद आक्रोशित पत्रकारों ने स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। पत्रकारों ने कहा कि पीड़ित पत्रकार को न्याय नहीं मिला तो पत्रकार संघर्ष के लिए बाध्य होगें। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। 
इस दौरान विनोद साहू, राकेश कुमार, प्रवीण श्रीवास्तव, प्रणय तिवारी, मो शारिक खान, श्रवण उपाध्याय, डा प्रदीप दूबे, आनन्द बरनवाल, श्याम चन्द्र यादव, राजेश चौबे, विवेक श्रीवास्तव, संतलाल सोनी, सुशील तिवारी, अजीम सिद्दीकी, मो असलम, नीरज अग्रहरि, मुलायम सोनी, नौशाद मंसूरी, दिपक सिंह, दिपक गुप्ता, सुरेश कुमार, चं क्षयचल जायसवाल, चंदन अग्रहरि, तेजस चंदन जायसवाल, शैलेश नाग, कृष्ण चन्द्र, निशानाथ, संगम पाण्डेय, आशुतोष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments