जौनपुर की निवासिनी बबीता को प्रदेश सरकार ने दिया शौर्य पदक



जौनपुर। प्रादेशिक पुलिस सेवा की 1992 बैच की वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्रीमती बबीता साहू को राष्ट्रपति पदक मिला जिन्हें प्रदेश सरकार ने शौर्य पदक भी दिया। इसकी जानकारी होने पर तैनाती स्थल प्रयागराज के अलावा जौनपुरवासी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मालूम हो कि वर्ष 1992 बैच की पीपीएस अधिकारी रहीं बबीता साहू पुलिस उपाधीक्षक के रूप में प्रयागराज से ही अपनी पहली पोस्टिंग शुरू की थी। इसके अलावा बुलंदशहर, फतेहगढ़, वाराणसी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकीं बबीता साहू आगरा जनपद में विभिन्न पदों पर रहते हुये वर्तमान में बिजिलेंस विभाग की एसपी के पद पर कार्यरत हैं। वहीं दूसरी ओर उन्हें प्रदेश सरकार  द्वारा शौर्य के लिये रजत पदक से सम्मानित किया गया। जौनपुर नगर के ओलन्दगंज की निवासी बबीता साहू पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय इलाहाबाद तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में अपनी उच्च शिक्षा के दौरान भी मजबूर लोगों की शिक्षा पूरा कराने में मदद की थीं। इसके पहले वर्ष 2020 में भी प्रदेश सरकार द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक से उन्हें नवाजा जा चुका है। वर्ष 2010 में पुलिस प्रशिक्षण के लिए न्यू मेक्सिको अमेरिका प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें चुना गया था। जनपद जौनपुर में अपनी पढ़ाई पूरी करके 1995 में ये आईएएस के लिए चयनित हुई थीं किन्तु पुलिस सेवा के आकर्षण और लोगों से सीधे संवाद स्थापित करने की चाह ने उन्होंने प्रदेश की पीपीएस के पद को चुना। जौनपुर से उनकी माता, बड़ी बहन साधना साहू, सविता साहू, संध्या साहू, राजेश साहू, राकेश साहू सहित तमाम लोगों ने इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दिया। वहीं दूसरी ओर पूरा जौनपुर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments