सोनार, लोहार, बढ़ाई, कसेरा, ठठेरा, कुम्भार मिलकर रहेंगेः राम प्रताप


जौनपुर। नगर के एक मैरिज हाल में सृष्टि के रचयिता भगवान श्री विश्वकर्मा के पांचों पुत्रों- लोहार, बढ़ई, ताम्रकार, शिल्पकार, स्वर्णकार द्वारा शिल्पकार वर्ग मोर्चा के समर्थन में विशाल शिल्पकार महासम्मेलन का आयोजन होना था। चुनाव आयोग व खराब मौसम की वजह से स्थगित कर दिया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में संयोजक मंडल के संयुक्त बयान ने बताया गया कि आजादी की 75 सालों में शिल्पकार, सोनार, लोहार, बढ़ाई, कसेरा, ठठेरा, कुंभार जातियों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में शिक्षा, नौकरी, व्यापार राजनीतिक आदि किसी भी क्षेत्र में हिस्सेदारी नहीं मिली जिसकी वजह से 90 प्रतिशत शिल्पकार समाज की आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक स्थिति बहुत ही दयनीय है। संगठन का उद्देश्य समाज के युवाओं को जनसंख्या के अनुपात में हिस्सेदारी दिलाना, जाति आधारित जनगणना कराना तथा रोजगार न मिलने की दशा में बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की व्यवस्था करना व शिक्षा का बजट 3 से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करना है। इसके अलावा कहा गया कि सोनार, लोहार, बढ़ाई, कसेरा, ठठेरा, कुंभार मिलकर रहेंगे। अखिल भारतीय युवा स्वर्णकार महासभा काजू की अध्यक्षता राम प्रताप सोनी ने किया जहां राम आसरे विश्वकर्मा, महेन्द्र विश्वकर्मा, हरिहर प्रसाद विश्वकर्मा एडवोकेट, राम रतन विश्वकर्मा, राजेश वर्मा, राजकुमार स्वर्णकार, हीरा लाल विश्वकर्मा, शिव कुमार वर्मा, अनिल सोनी, विजय सोनी, विष्णु ठठेरा, गुरजीत विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन अमर जौहरी ने किया। अन्त में सूरज सेठ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments