पीड़ित परिवार को जब तक न्याय नहीं मिलेगा, व्यापार मण्डल चुप नहीं रहेगाः संजीव


जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल के निर्देश पर युवा इकाई के जिलाध्यक्ष संजीव साहू की अगुवाई में नगर पालिका जौनपुर के प्रांगण में स्थित चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा से कैंडल मार्च निकालकर सिकरारा थाना अंतर्गत खपरहा बाजार के किराना व्यापारी अखिलेश जायसवाल को श्रद्धांजलि दी गयी। साथ ही श्री साहू ने कहा कि उक्त व्यापारी के साथ हुये घटनाक्रम की तस्वीर बहुत भयावह है। व्यापारी को बदमाशों ने अगवा करके उन्हें जिंदा जलाया है जबकि पुलिस का कहना है कि उक्त व्यापारी को अपहरण करने के बाद मारकर जलाया गया है। श्री साहू ने कहा कि इस प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए और थानेदार सहित समस्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ इसलिये कार्यवाही की जाय, क्योंकि उनके लापरवाही से ही व्यापारी की जान गयी है। पूरे थाने के खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही होनी चाहिये। परिवार को चलाने में दिवंगत ही मात्र एक सहारा थे, इसलिए परिवार को जीविकोपार्जन हेतु 1 करोड़ की आर्थिक सहायता और उनकी विधवा को नौकरी दी जाय। श्री साहू ने कहा कि उक्त मांग व्यापार मंडल काफी दिन से उठाता रहा है परंतु जिला प्रशासन के नौकरशाह दम्भी हो चुके हैं जिनके अंदर मानवता शून्य हो गई है लेकिन व्यापार मंडल भी चुप बैठने वाला नहीं है। अपनी आवाज को तब तक उठाता रहेगा जब तक न्याय नहीं मिल जाता। समय रहते जिला प्रशासन व सरकार में बैठे जिम्मेदार लोग अगर ठोस निर्णय नहीं लिये तो जौनपुर भी बंद कराने का काम व्यापार मंडल करेगा। कैंडिल मार्च में सिराजुद्दीन, शशि सेठ, प्रशांत गुप्ता, सक्षम साहू, अनिल जायसवाल, जयचन्द्र गुप्ता, अंकित तिवारी, अंकित पाण्डेय, अंजुम सिद्दीकी, सोनू सेठ, अरविंद सिंह, मोहम्मद रहमान, शहाबुद्दीन, रोहित बैंकर सहित तमाम व्यापारी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments