जौनपुर सदर से टिकट के लिए घमासान , जानिए किसे मिलेगा सपा का सिंबल

जौनपुर सदर से टिकट के लिए घमासान , जानिए किसे मिलेगा सपा का सिंबल
आरिफ़ हुसैनी
जौनपुर । यूपी विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद पूर्वांचल में सियासी पारा चढ़ गया है , माननीय बनने की चाहत को लेकर सियासी लोग अपना टिकट कन्फर्म कराने के जोड़ तोड़ में लखनऊ और दिल्ली एक किये है । 
अगर हम बात करे तो जौनपुर ज़िले में समाजवादी पार्टी में टिकट लेने वालों और प्रदेश में चुनावी पद लेने वालों की संख्या अधिक दिखाई दे रही है ।
जौनपुर सदर विधानसभा से तो रिकार्ड 50 नेताओ ने समाजवादी पार्टी से टिकट की दावेदारी ठोक कर अखिलेश के विजय रथ की सवारी भी कर डाली है , इन सभी नेताओं को अखिलेश ने विजय रथ में बैठाल कर उनके समर्थकों में जोश भी भर दिया है , लेकिन 50 दावेदारों में से टिकट तो केवल एक को ही मिलना है । पुख़्ता सूत्रों की अगर माने तो अखिलेश यादव जौनपुर सदर विधानसभा का टिकट फाइनल भी कर चुके है सूत्र बताते है कि अखिलेश ने एक टोपी वाले दाढ़ी रखे नेता का नाम फाइनल किया है । लेकिन अभी आधिकारिक एलान नही किया है , टोपी और दाढ़ी रखे जौनपुर में सपा के तीन नेता है अब देखना ये है कि इनमें से किसकी लाटरी लगेगी ।

Post a Comment

0 Comments