राम घाट शवदाह स्थल पर लगे लाइट खराब, लोगों की बढ़ी परेशानी


जौनपुर। नगर के पचहटियां में गोमती नदी के तट के बगल में स्थित राम घाट शवदाह स्थल पर लगी सभी लाइट खराब हो गयी हैं जिसके चलते शव लेकर आने वालों को मोबाइल टार्च की अन्य अपने व्यवस्था की रोशनी में लाश जलाना पड़ रहा है। बता दें कि जनपद के लगभग कोनों सहित समीपवर्ती जपद के लोग किसी की मृत्यु के उपरान्त उसके पार्थिव शरीर को इसी घाट पर लाते हैं। इस समय ठण्ड के दिनों में घने कोहरे में शवदाह स्थल पर शाम को शव के साथ आने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शवदाह स्थल के किनारे पर महज एक लाइट जलती है। क्षेत्रीय लोगों की मानें यदि यह लाइट भी खराब हो गयी तो ठंडक में अंधेरा होने से शवदाह स्थल की स्थिति और भी भयानक हो जायेगी। लोगों ने जिला प्रशासन सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुये उपरोक्त स्थान पर प्रकाश की व्यवस्था सही कराने की मांग किया जिससे यहां आने वालों को रात में किसी तरह की दिक्कत न होने पाये।

Post a Comment

0 Comments