सचिवालय बने नहीं, कहां से चले गांव की सरकार?


करंजाकला ब्लाक में महज 39 गांव में ही बन पाया मिनी सचिवालय
सिद्दीकपुर, जौनपुर। गांव में मिनी सचिवालय बनाने की योजना थी जहां गांव वालों के सभी जरूरी सरकारी काम हो सकें लेकिन विकास खंड करंजाकला के अधिकारियों के ढीले रवैया के चलते ये योजना परवान नहीं चढ़ पा रही है। कहीं सचिवालय अधूरा पड़ा है तो कहीं अभी निर्माण हो रहा है। ऐसे में गांव की सरकार प्रधानों के घरों से ही चल रही है। विकास खंड करंजाकला में कुल 93 ग्राम पंचायतें हैं। ग्रामीणों को आय, जाति प्रमाण पत्र और दूसरी सुविधा मुहैया करने के लिये भवन ग्रामीण सचिवालय का निर्माण कराया जा रहा है। इसी भवन में पंचायत बैठक होनी है और ग्राम पंचायत अधिकारी भी बैठेंगे। पंचायत सहायक की नियुक्ति भी मिनी सचिवालय के लिए की गई है जिससे दस्तावेजों के सुरक्षित रख-रखाव, कम्प्यूटर आदि की उपलब्धता रहेगी लेकिन किसी भी ग्राम पंचायत में कम्प्यूटर सहायक आपरेटर नहीं पहुंचते हैं। इसके लिये सरकार लाखों रूपये खर्च करके गांव में सचिवालय का निर्माण करा रही है लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण अभी तक करंजाकला विकास खंड में मिनी सचिवालय नहीं बन सके हैं। जिम्मेदार अधिकारी से पूछे जाने पर बजट के अभाव को बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। मालूम हो कि विकास खंड करंजाकला में कुल 93 ग्राम पंचायत है। कुल निर्मित हो चुके मिली सचिवालय की संख्या 39 है। वर्तमान में 11 सचिवालय पर काम चल रहा है। पूर्ण रूप से स्थापित 52 सचिवालय है जिसमें मरमतीकरण व नये निर्माण कराया जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments