भारत विकास परिषद ने दिव्यांग बच्चों को दिये कम्बल व खिलौने


जौनपुर। भारत विकास परिषद की जनपद शाखा द्वारा दिव्यांग बच्चों के बीच कम्बल वितरित किया गया। साथ ही सभी खिलौना, टाफी, बिस्कुट इत्यादि दिया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा मनमोहक गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् शाखाध्यक्ष अवधेश गिरि ने बच्चों को नये वर्ष की शुभकामना देते हुये विद्यालय के प्रबंधक राजेश जी के सेवा भाव की सराहना किया। साथ ही बच्चों की देखभाल हेतु उनको नगद धनराशि भी दिया। महिला संयोजिका ममता साहू के नेतृत्व में दिव्यांग बच्चों की खुशी हेतु किये गये कार्य में मीनू श्रीवास्तव, डा. तूलिका मौर्या, राहुल पाण्डेय, डा. आशुतोष सिंह, डा. संदीप पाण्डेय, निशा गिरि, राजेश जी, किरन जी, पूनम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शरद साहू ने किया। अन्त में दिव्यांग विद्यालय के प्रबंधक राजेश ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप लोगों का ऐसे ही सहयोग मिलता है तो सेवा कार्य करने में आत्मसंतुष्टि मिलती है। कार्यक्रम में सभी का परिचय महेंद्र चौधरी द्वारा कराया गया।

Post a Comment

0 Comments